Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आरके विश्नोई अब ब्रिक्स देशों में वाणिज्य और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भी काम करेंगे। उन्हें ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का चेयरमैन ओहदा दिया गया है। विश्नोई को यह पद असाधारण उद्यमी कौशल, समर्पण और सराहनीय योगदान की वजह से मिला है।
अपर महाप्रबंधक डा. एएन त्रिपाठी के मुताबिक ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एक संगठन है। इसका उद्देश्य ब्रिक्श देशों में वाणिज्य और उद्योग को बढ़ावा देना है। संगठन की स्थापना साल 2012 में प्रतिष्ठित पेशेवरों और उद्यमियों के एक समूह ने गैर-लाभकारी और गैर सरकारी संगठन के रूप में की थी। यह संगठन नीति आयोग के पैनल में न सिर्फ शामिल है, बल्कि इसे संयुक्त राष्ट्र की मान्यता भी हासिल है। सीएमडी विश्नोई पर वर्तमान में एनएचपीसी और नीपको के अध्यक्षएवं प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी है। वह भारत के पावर सेक्टर के एक प्रख्यात अभियंता हैं, जोकि वैश्विक क्षेत्र में भी व्यापक अंतर राष्ट्रीय अनुभव रखते हैं।
डा. त्रिपाठी ने बताया कि विश्नोई इंटरनेशनल कमीशन ऑन लार्ज डेम की भारतीय समिति के अध्यक्ष भी हैं। बांधों की भूकंपीय सुरक्षा की तकनीकी समिति के इंटरनेशनल कमीशन ऑन लार्ज डेम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह वर्ल्ड बैंक एक्सपर्ट ग्रुप के सदस्य भी हैं।