Nitya Samachar UK
ऋषिकेश 04 फरवरी 2024:शहर में बिल्डरों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। जो अपनी गुंडागर्दी के बल पर सरकार के नियमों को ताक पर रख अवैध निर्माण करने में लगे हैं। लोगों के विरोध और शिकायत होने के बावजूद अवैध निर्माण रोकने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में विरोध करने वाले लोगों का गुस्सा फूटना लाजमी है।
आज वीरभद्र मार्ग स्थित गली नंबर चार के निवासी गली के अंदर आस्था पथ से लगी एक भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत लेकर जिलाधिकारी देहरादून के पास पहुंचे। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बिल्डर एमडीडीए(MDDA)एनजीटी(NGT)के नियमों की धज्जियां उड़ाकर गंगा किनारे स्थित भूमि पर कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है। जबकि गली नंबर चार की चौड़ाई केवल 8 फीट ही है। जिसमे जेसीबी के आने जाने से लोगों के घरों को नुकसान हो रहा है।लगातार अवैध निर्माण चलने से लोगों के बच्चों की पढ़ाई भी डिस्टर्ब हो रही है। वर्तमान समय में बोर्ड के पेपर चल रहे हैं। विरोध करने पर बिल्डर अपने गुंडो से धमकी भी दिलवा रहा है। इस संबंध में जब भी बिल्डर से बातचीत करने की कोशिश की जाती है तो एक ही जवाब मिलता है कि हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है। निर्माण कार्य कोई नहीं रुकवा सकता है।
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि बिल्डर की इस गुंडागर्दी से गली के लोग बहुत परेशान हैं और यह निर्माण गंगा से मात्र 5 मीटर की दूरी पर भी किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि गली नंबर एक से गली नंबर 10 के बीच कई होटल भी बन चुके हैं। इन गलियों में सीवर की सुविधा नहीं है। ऐसे में कमर्शियल बिल्डिंग और फोटो का सीवर जमीन में गड्ढा खोदकर डाला जा रहा है। जिससे भूमिगत पानी दूषित हो रहा है। लोग हैंडपंप से पानी निकाल कर पीते हैं। जिससे लोगों को बीमारी का डर भी सताने लगा है। लोगों ने जिलाधिकारी से जल्द कार्रवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच करवाई जा रही है। जो भी नियम अनुसार बनेगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सिंचाई विभाग की भूमि का उठा मामला!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीरभद्र रोड गली नंबर चार में सिंचाई विभाग की भूमि को गलत तरीके से बेच दिया गया है जिसपर वर्तमान में अवैध निर्माण जारी है,हालांकि इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारी भूमि की जांच कराने की बात कर रहे हैं।