



Nitya Samachar UK
Rishikesh: अगर आप भी बैंक के लॉकर में पैसे और गहने रखते हैं तो सावधान हो जाएं,क्योंकि अब बैंक के लॉकर में दीमक घुसने लगे हैं ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है जहां पर बैंक के लॉकर में रखें लाखों रुपए दीमक चट कर गए।
दिल्ली के पास यूपी के नोएडा से परेशान कर देने वाली एक ख़बर सामने आई,नोएडा के सेक्टर 51 स्थित सिटीजन को-ऑपरेटिव बैंक के लॉकर में रखे 5 लाख रुपये और गहनों को दीमक चट कर गए जिसकी जानकारी तब हुई जब लॉकर होल्डर जरूरत पड़ने पर लॉकर से पैसे निकालने बैंक पहुंचा,लॉकर खुलते ही उसके होश उड़ गए,क्योंकि 5 लाख रुपयों में से दो लाख रुपये दीमक पूरी तरह चट कर गए थे, जबकि तीन लाख रुपये को ऐसी स्थिति में कर दिया कि वो बाजार में चल नहीं सकते।
लॉकर होल्डर ने जब इसकी शिकायत ब्रांच मैनेजर से की तो उन्होंने RBI की गाइडलाइन के तहत कार्रवाई का भरोसा दिया, साथ ही बैंक के सभी लॉकर होल्डरों से संपर्क कर अपना-अपना लॉकर चेक करने को कहा।







