Nitya Samachar UK
मुनि की रेती:टिहरी सएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर मुनिकीरेती थाना पुलिस बाहरी लोगों का सत्यापन करने के लिए एक्शन में दिखाई दे रही है। आज इंस्पेक्टर रितेश शाह के नेतृत्व में सभी चौकी प्रभारियों ने ढालवाला, चौदह बीघा, राजीव ग्राम, आनंद विहार और मित्र विहार कॉलोनी में विशेष चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिग के दौरान पुलिस ने 56 मकान मालिकों को बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर फटकार लगाई। उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए दस दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। इसके अलावा 74 किरायेदारों का भौतिक सत्यापन भी पुलिस ने किया। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि किरायेदारों का सत्यापन नहीं करने वाले मकान मालिकों को जल्द ही सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सत्यापन ना कराना शहर की सुरक्षा से बड़ा खिलवाड़ है। जिसे पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी। जल्द ही अन्य क्षेत्रों में भी किसी प्रकार से सत्यापन अभियान चलाया जाएगा।
बता दे कि यह सत्यापन अभियान पुलिस ने तड़के 6 बजे चलना शुरू किया। सुबह-सुबह पुलिस को अपने दरवाजे पर देख लोगों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती हुई देखी गई। लोग समझ नहीं पाए कि आखिरकार सुबह-सुबह पुलिस उनके दरवाजे पर क्यों पहुंची है। जब तक मामला समझ में आया तब तक पुलिस ने बिना सत्यापन के किराएदार रखने वाले मकान मालिकों को फटकार लगाकर उनके चालान काट दिए। चेकिंग के दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे, चौकी प्रभारी किशन चंद देवरानी, आशीष शर्मा, मनोज ममगाई, जितेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।