Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:हरिद्वार रोड पर शांतिकुंज के निकट मोतीचूर फ्लाईओवर पर चलती कार में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने कार से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हरिद्वार से फायर ब्रिगेड की टीम भी आई। कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग को बुझाया गया। इस दौरान काफी लंबा जाम भी लग गया। पुलिस ने मुश्किल से फ्लाईओवर पर लगे जाम को खुलवाया है। फिलहाल ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है। शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगने की जानकारी प्रथम दृष्टियां देखी जा रही है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक घटना 8:30 की है। पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मोतीचूर फ्लाईओवर पर चलती कार में आग लग गई है। कार हरिद्वार से डोईवाला की ओर जा रही थी। कार सवार ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हरिद्वार दमकल विभाग की टीम को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई तब तक कार जलकर राख हो गई। ड्राइवर एकांश गुप्ता ने बताया कि वह हरिद्वार से डोईवाला अपने घर जा रहा था।फ्लाईओवर पहुंचने पर अचानक कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। किसी तरह उसने कूदकर अपनी जान बचाई।
रायवाला के सब इंस्पेक्टर कुशाल सिंह रावत ने बताया कि आग लगने की वजह से फ्लाईओवर पर जाम भी लग गया। आग बुझाने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया है। प्रथम जांच में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ही कार में आग लगी है।