Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश देहरादून रोड पर काली मंदिर के निकट जंगल में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल महिला की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि स्थानीय कॉलर की सूचना पर पुलिस आज ऋषिकेश देहरादून रोड पर काली मंदिर के निकट जंगल में पहुंची। यहां पुलिस को विक्षिप्त हालत में एक महिला का शव दिखाई दिया। जिसे कीड़े बुरी तरीके से खा रहे थे। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल के आसपास पुलिस ने जांच भी की। इस दौरान दो खाली प्लास्टिक के बैग पुलिस को मिले। जिसमें कुछ प्लास्टिक का कबाड़ बरामद हुआ है।
महिला की उम्र करीब 50 वर्ष की प्रतीत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही महिला की मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। महिला का शव करीब 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। इसलिए पुलिस इंद्रमणि बडोनी चौक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज भी खंगालेगी। महिला जंगल में कैसे पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई पुलिस ने संबंध में अपनी जांच शुरू कर दी है।