Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में मेयर के लिए कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जाटव के कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने रिबिन काटकर कर दिया है। मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ दीपक जाटव के समर्थन में पहुंची। लोगों ने दीपक जाटव को वोट देकर जीत दिलाने का भरोसा प्रदेश अध्यक्ष को दिया। कहा कि इस बार शहर में बदलाव लाना है। प्रदेश अध्यक्ष ने भी लोगों से दीपक जाटव को जीत दिलाने के लिए भारी मात्रा में 23 जनवरी को वोट करने की अपील की है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला। शहर की तमाम व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए। राज्य में बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ और अंकित भंडारी हत्याकांड का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने तमाम समस्याओं को सुलझाने के लिए नगर निकाय में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत और 2027 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार को जरूरी बताया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार के राज्य में अंकित भंडारी को आज तक न्याय नहीं मिला। जबकि हरिद्वार और श्रीनगर में दो रेप की घटनाओं ने राज्य की जनता को सवाल पूछने पर मजबूर किया है। हरिद्वार में रेप का आरोपी कोई आम नागरिक नहीं बल्कि भाजपा का कार्यकर्ता ही निकला है। जिसकी आज तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। राज्य में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे है। ऋषिकेश में तमाम प्रकार की असुविधाओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। दीपक जाटव के पास ऋषिकेश के लिए एक बेहतर प्लान है। जिसमें शहर में पार्किंग ड्रेनेज सिस्टम और तमाम प्रकार के सौंदर्य करण का प्लान शामिल है। प्रत्याशी दीपक जाटव ने कहा कि जो विश्वास कांग्रेस भहाई कमान ने उन पर जताया हैं। उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास होगा। शहर की हर समस्या का समाधान बेटा बनकर किया जाएगा।
चुनावी कार्यालय के उद्घाटन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान कांग्रेस नेता विजय सारस्वत जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल राजपाल खारोला विनय सारस्वत जयेंद्र रमोला राकेश मियां विजय पाल सिंह रावत मदन मोहन शर्मा सूरत सिंह कोहली ललित मोहन मिश्रा मनीष शर्मा आदि उपस्थित रहे।