Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लोगों की जिंदगी दांव पर लगाकर अंधेरे में गंगा में राफ्टिंग कराने वाले दो संचालकों पर मुनि की रेती पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की है। नियमों को ताक पर रख दिन ढलने के बाद राफ्टिंग करा रहे दो संचालकों के पुलिस ने चालानी कार्यवाही करते हुए दोनो राफ्ट को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
मुनी की रेती थाना पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम को पुलिस ने नियम तोड़ने वाले राफ्टिंग संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दिन ढलने के बाद राफ्टिंग करा रहे दो संचालकों को पुलिस ने मुनी की रेती गंगा घाट पर पकड़ लिया। तत्काल एक्शन लेते हुए मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने दोनों संचालकों के खिलाफ सबसे पहले फटकार लगाते हुए चालान काटने की कार्रवाई की। फिर दोनों राफ्ट को कब्जे में लेकर सीज कर दी। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि नियम तोड़ने वालों को बिलकुल भी बख्शा जाएगा।उन्होंने बताया की हल्की सी लापरवाही पर्यटकों की जान पर भारी पड़ सकती है। पहले भी राफ्टिंग संचालकों को इस संबंध में बैठक कर सचेत किया जा चुका है कि किसी भी तरीके से ओवरलोड राफ्टिंग न कराएं। दिन ढलने के बाद गंगा में राफ्टिंग न करें। यह राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों की जान के साथ बड़ा खिलवाड़ है।नियम तोड़ने वाले राफ्टिंग संचालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। पहले दिन दो राफ्ट सीज कर संचालकों के खिलाफ चालान काट कार्यवाही की गई है।
आपको बता दें कि गंगा में आए दिन लोगों के डूबने से जान जा रही है, इन हादसों से भी कुछ लालची सब सीखने को तैयार नहीं है, कुछ राफ्टिंग व्यवसाई पैसों के चक्कर में पर्यटकों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं,अंधेरा होने के बाद राफ्टिंग के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है तो किसी भी तरह का रेस्क्यू ऑपरेशन भी नहीं चलाया जा सकता।