Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ करने के बाद फरार हुए टप्पेबाज गैंग के शातिर सदस्य को एसओजी देहात ने हरियाणा के जींद से गिरफ्तार किया है। 6 महीने से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी की ओर से 10 हजार का इनाम भी रखा गया था।
मंगलवार को मामले का खुलासा ऋषिकेश कोतवाली में सीओ डीसी ढोडियाल ने किया। उन्होंने बताया कि 6 महीने पहले गुमानीवाला निवासी सोहन सिंह की अटैची से टैंपू के अंदर सवारी बनकर बैठे टप्पेबाज गैंग गैंग के चार सदस्यों ने ज्वेलरी पर हाथ साफ किया था। उस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया था। मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे। जिन पर एसएसपी की ओर से 10-10 हजार का इनाम रखा गया। एक आरोपी को कुछ दिन पहले ही एसओजी देहात ने रोहतक से गिरफ्तार किया। चौथे फरार चल रहे सदस्य को भी एसओजी देहात ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसका नाम आकाश कुमार है और वह नरवाना जींद हरियाणा का रहने वाला है। सीओ ने बताया कि यह गैंग पुराने कपड़े बेचने के नाम पर टेंपो में सवारी बनकर बैठते हैं और मौका लगते ही अन्य सवारियों के बैग से सामान चोरी कर फरार जाते हैं। आरोपी जनपद पौड़ी हरिद्वार की जेल में भी इसी प्रकार के मामले में गिरफ्तार होकर पहले भी जेल की हवा खा चुका है। आरोपी के अधिक अपराधिक जानकारी के लिए लोकल पुलिस और एसओजी देहात की टीम जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि यदि इस केस में कोई और नाम भी सामने आता है तो उसे भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। फिलहाल आकाश को पूछताछ करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आकाश को जेल पहुंचा दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी देहात इंचार्ज दीपक धारीवाल, हेड कांस्टेबल कमल जोशी,कांस्टेबल नवनीत नेगी,सोनी कुमार,मनोज कुमार,जितेंद्र कुमार और जमुना नेगी शामिल थे।