Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में चंद्रभागा पुल के निकट गाजियाबाद के पर्यटक से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूटे गए तमाम जरूरी दस्तावेज और 13 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। मामले में एक आरोपी अभी फरार बताया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस धरपकड़ में जुटी हुई है।
मंगलवार को कोतवाली ऋषिकेश में लूट का खुलासा सीओ डीसी ढोंडियाल ने किया। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह करीब 3:30 बजे गाजियाबाद का पर्यटक बृजेश कुमार ऋषिकेश पहुंचा। वह पैदल ही होटल की ओर जा रहा था कि चंद्रभागा पुल के निकट स्कूटी सवार तीन युवकों ने पर्यटक को रोक लिया। मारपीट कर उससे मोबाइल और पर्स में रखे तमाम दस्तावेज लूट कर फरार हो गए। पर्यटक की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को बीटीसी रोड से गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान अनुराग राजपूत आर्यन सरदार और अमंगल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई। तीनों ने पूछताछ में बताया कि उनके साथ इस घटना में अर्जुन गौड़ नाम का युवक भी शामिल था। जिसकी पुलिस धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई है।
बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तमाम जरूरी दस्तावेज और 13 हजार नकद बरामद किए हैं। यह रकम आरोपियों ने पर्यटक के मोबाइल को बेचकर एकत्रित की है। जबकि 5 हजार रुपए आरोपियों ने अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए खर्च कर दिए है। आरोपी मारपीट करने के मामले में पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं। आरोपियों के अधिक अपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस जुटा रही है। खुलासे के दौरान कोतवाल खुशीराम पांडे सब इंस्पेक्टर शिव प्रसाद डबराल आरक्षी संदीप छाबड़ी सचिन सैनी प्रदीप गिरी कुलदीप विकास और तेज सिंह शामिल रहे।