Nitya Samachar UK
ब्यूरो रिपोर्ट:इन दिनों श्रीलंका में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, देश में इमरजेंसी लगाई गई है, हालात इतने बिगड़ गए हैं कि उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश तक जारी हो गए हैं, श्रीलंका में आर्थिक स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है, लोगों के सामने भुखमरी की नौबत आ चुकी है, लोग परेशान हैं, जरूरी सामान के दाम इतने अधिक हो चुके हैं कि खरीदना मुश्किल हो गया है, सरकार के खिलाफ श्रीलंकाई लोगों में गुस्सा बढ़ गया है.
श्री लंका में जनता ने फॉर्मर मिनिस्टर Johnston Fernando को कार समेत झील में फेंक दिया#SriLanka pic.twitter.com/cjVTes32kh
— Kavish Aziz (@azizkavish) May 10, 2022
कुछ दिनों पहले ही एक सांसद की हत्या कर दी गई,इसके साथ ही गुस्साए लोगों ने कई नेताओं समेत कई जगहों को आग के हवाले कर दिया, श्रीलंका में लोगों की नाराजगी इस कदर बढ़ती जा रही है कि वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं, यही कारण है कि सरकार ने यहां इमरजेंसी लगाई हुई है, सरकार ने उपद्रवी लोगों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किए हैं, श्रीलंका से एक वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसमें एक बड़ी भीड़ श्रीलंका के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे Johnston Fernando को गाड़ी समेत झील में धकेलती दिख रही है, वीडियो में साफ़ दिखा जा रहा है कि भीड़ पूरी ताकत से गाड़ी को झील में धकेलने की कोशिश कर रही है, गाड़ी भी पूरी तरह फूट फूट चुकी है, देखते ही देखते गाड़ी पानी में गिर जाती है, गाड़ी को गिरते हुए देखने के लिए तमाम लोग सड़क किनारे खड़े हैं,
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं,एक यूजर ने लिखा कि कट्टर देशभक्त है श्रीलंका के नेता, लोग थोड़ी तो मर्यादा रखते, कार समेत झील में नहीं फेंकना चाहिए था, कार से उतार कर फेंकना चाहिए था,
आपको बता दें कि श्रीलंका कई दिनों से भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है, इसी बीच रक्षा मंत्रालय ने थलसेना वायुसेना और नौसेना कर्मियों को सार्वजनिक संपत्ति को लूटने या आम लोगों को चोट पहुंचाने वाले किसी भी दंगाई को गोली मारने का आदेश जारी किया है.