ब्यूरो रिपोर्ट:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ कई दिग्गज नेताओं के साथ फोटो में दिखने के साथ साथ खुद को भाजपा का नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी को एक महिला के साथ बदजुबानी करते हुए अगर आप सुनेंगे तो शायद आपको अपने कान बंद करने पड़ जाएं,इतना ही नहीं “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”का नारा बुलंद करने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानों तक पहुंचेगी तो वे भी शर्म से पानी पानी हो जाएंगे, खुद को भाजपा का नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक महिला के साथ गाली गलौज करने के साथ साथ हाथापाई तक रहा है,हालांकि इस मामले में भाजपा के बड़े नेताओ ने सफाई देते हुए कहा है कि श्रीकांत त्यागी से भाजपा का कोई भी ताल्लुक नहीं है।
Longer version of the video where BJP leader Shrikant Tyagi is seen abusing a woman. Warning : **Abusive language** pic.twitter.com/1ahGdEjIUq
इन दिनों नोएडा की एक सोसाइटी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, नोएडा के सेक्टर-93 में बनी ओमेक्स सोसाइटी में एक व्यक्ति ने महिला के साथ ना सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि उसे भद्दी भद्दी गालियां दी और धक्का भी मारा, महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वाला श्रीकांत त्यागी खुद को बीजेपी का नेता होने का दावा करता है, महिला और इस व्यक्ति के बीच विवाद पौधा लगाने को लेकर हुआ था।
“Chavvani chap lugai” !!!
Watch BJP MLA Shrikant Tyagi ji threatening a resident of Grand Omaxe sector 93B Noida
बीजेपी का नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी नाम के इस व्यक्ति पर आरोप है कि इसने नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में बने पार्क पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया है, इसे लेकर सोसाइटी के निवासी आए दिन शिकायत करते रहते हैं, इसके अलावा त्यागी को 15 दिन के अंदर अवैध कब्जा हटाने का नोटिस भी मिल चुका है, घटना वाले दिन भी उन्होंने यहां 20 से ज्यादा पेड़ लगाए और जब इस पर सवाल किया गया तो श्रीकांत त्यागी ने कहा कि ये मेरी प्रॉपर्टी है।
वहीं, जब सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने उनके इस तरह पार्क में पेड़ लगाने और उसपर अवैध तरीके से कब्जा करने की कोशिश पर विरोध जताया तो त्यागी ने उनके साथ बदजुबानी पर उतर आया और गाली गलौज करने लगा, बीजेपी नेता बताने वाले ने महिला के साथ हाथापाई की भी कोशिश की, वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर सुना और देखा जा सकता है कि श्रीकांत त्यागी नाम के व्यक्ति ने कितनी अभद्रता और बदतमीजी के साथ महिला के साथ व्यवहार किया है।
वीडियो में नेता महिला और आसपास मौजूद लोगों को धमकी दे रहा है कि कोई उसके पौधे को हाथ भी न लगाए, इधर, वायरल वीडियो के सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है, बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पर महिला के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करने के आरोप में धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है.
है कौन श्रीकांत त्यागी
इस वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति का नाम है श्रीकांत त्यागी, इस व्यक्ति के ट्विटर बायो के अनुसार वह भारतीय जनता पार्टी (किसान मोर्चा) का सदस्य है और बीजेपी की युवा किसान समिति का नेशनल कॉर्डिनेटर है, जबकि बीजेपी ने इन सभी दावों से इनकार किया है,
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रमुख राजकुमार चाहर ने एक ट्विट लिखा है, इसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि श्रीकांत त्यागी नाम का व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य नहीं है, किसान मोर्चा की कोई युवा समिति भी नहीं है, सरकार उसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करे जिसने महिला से अभद्रता की है।
नोएडा ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्यागी के साथ चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। शुक्रवार को श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में त्यागी एक महिला के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे थे।