
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:भारत के अंदर लगातार हिट होती जा रही बॉलीवुड की हिंदी पिक्चर द कश्मीर फाइल्स को देखने और दिखाने का मकसद हिंदुओं के अंदर हिंदुत्व की भावना को जागृत करना दिखाई दे रहा है। लगातार इस फिल्म को दिखाने के प्रयास तमाम सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं कर रही हैं। ऋषिकेश में रविवार की शाम को द कश्मीर फाइलस को देखने के लिए सैकड़ों साधु संत और संस्कृत के छात्र भी पहुंचेंगे। फिल्म देखने से पहले लोगों के अंदर जागरूकता लाने के लिए चंद्रभागा पुल से पिक्चर हॉल तक एक रैली भी निकाली जाएगी। साधु संतों और छात्रों को यह पिक्चर दिखाने के लिए एक धार्मिक संस्था ने पिक्चर हॉल में एक शो पूरा बुक कर लिया है। इस संबंध में संस्था के सदस्यों ने पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि द कश्मीर फाइल्स पिक्चर में उस हक़ीक़त को दिखाया गया है जो अभी तक भारत के हिंदुओं से छिपी हुई है। इस फिल्म को दिखाने का मकसद सिर्फ यही है कि उस दौर में जो कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हुए हैं उससे देश के करोड़ों हिंदू रूबरू हो सकें। संस्था के सदस्यों ने बताया कि करीब 600 साधु संत और संस्कृत के छात्र इस पिक्चर को देखेंगे। पिक्चर देखने से पहले चंद्रभागा पुल से पिक्चर हॉल तक एक जन जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। जिसमें शहर वासियों से इस पिक्चर को ज्यादा से ज्यादा देखने की अपील की जाएगी। बताया साधु संतों और संस्कृत के छात्रों के अंदर इस पिक्चर को देखने के लिए एक अलग ही फीलींग्स देखने को मिल रही है।