

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश।नगर निकाय चुनाव के बाद शुक्रवार को शहर में लोकतंत्र की खूबसूरती देखने को मिली। इसमें चुनाव के दौरान चिर प्रतिद्वंदी कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव पार्टी के निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण समारोह तक छोड़ने के लिए पहुंचे, तो इत्तेफाक से क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का सरकारी काफिला भी आ पहुंचा।
मंत्री अग्रवाल ने दीपक को देखने के बाद न सिर्फ उनका कुशलझेम लिया, बल्कि मेयर शंभू पासवान के साथ ही उन्हें सरकारी वाहन में बिठाते हुए समारोह तक ले आए। यहीं तक उन्होंने मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव को नहीं छोड़ा, बल्कि शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर बिठाया। इसीबीच कांग्रेस प्रत्याशी दीपक ने मंच से स्थानीय लोगों को संबोधित भी किया। चुनाव और नगर के आपसी भाई-चारे का जिक्र करते हुए उन्होंने अचानक हुए घटनाक्रम का भी सार्वजनिक तौर पर मंच से साझा किया। उन्होंने कहा कि की राजनीतिक सुचिता बहुत जरूरी है आज जिस तरह से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मेयर शंभू पासवान ने उनके साथ व्यवहार किया वह राजनीतिक सुचिता का बहुत खूबसूरत उदाहरण है।
भाजपा-कांग्रेस की सियासी जंग के बीच विरोधी संगठन से होने के बावजूद उनके मंच पर होने से तमाम तरह की चर्चाएं भी हुईं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।लोग भी इस बात की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
