Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के ऋषिकेश के नायब तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल को एक बार फिर से अहम जिम्मेदारी मिली है, उन्हें ऋषिकेश में से हटाकर नरेंद्र नगर तहसील में तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया गया है।
अयोध्या प्रसाद की तैनाती उनकी कुशल कार्यशैली को देखते हुए की जानी बताई जा रही है। नई तैनाती के साथी अयोध्या प्रसाद ने शुक्रवार को नरेंद्र नगर में कार्यभार भी संभाल लिया है।उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा, स्थानीय लोगों की हर दिक्कत के समाधान को प्राथमिकता पर रखा जाएगा, बताया कि इससे पहले भी वह इसी क्षेत्र में तहसीलदार के पद पर ही अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
बता देगी बता दें कि चार धाम यात्रा काल में अयोध्या प्रसाद उनियाल ने ऋषिकेश क्षेत्र में बतौर नायब तहसीलदार के पद पर रहते हुए बेहतर कामकाज किया, उन्होंने व्यवस्थाओं को मुकम्मल रखने में अहम भूमिका भी निभाई।
ऐसा रहा है अभी तक का सफर
जनता और एक छोटे प्रशासनिक अधिकारी के बीच संवाद का यह पुल ऐसे ही परिलक्षित नहीं हुआ।इसके पीछे लेखपाल से लेकर तहसीलदार के पद तक के सफर में उनियाल की टिहरी, देहरादून, उत्तर काशी सहित नरेन्द्रनगर विकास खंड में बरसों-बरसों से निष्पक्ष भाव से की जाती रही राजकीय सेवा है। जन मुद्दों को निष्पक्ष भाव से निपटाने की खूबी अयोध्या प्रसाद उनियाल की एक ऐसी धरोहर पूँजी है,जो आज के नौकरशाहों की जमात में उन्हें अलग पहिचान दिलाती है।बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी अयोध्या प्रसाद उनियाल निष्पक्ष व दमदार कार्य शैली की बदौलत नौकरशाही में लोकप्रियता की कसौटी पर खरे उतरते हुए आमजन के बीच अपनी खासी पहचान बनाते नजर आ रहे हैं।
56 वर्षीय अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बतौर तहसीलदार यहाँ दूसरी बार कार्यभार ग्रहण किया है, इससे पूर्व कोरोना काल में भी उन्होंने यहाँ 13 महीनों की अल्पावधि में तहसीलदार का पद सुशोभित करते हुए ना सिर्फ कोरोना योद्धाओं के साथ फ्रंट लाईन में रहकर काम किया था,बल्कि गजब की प्रशासनिक क्षमता का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए,अपनी क्षमता व उपयोगिता को साबित करने में सफल रहे थे।तत्कालीन जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भी कोरोना काल में अयोध्या प्रसाद उनियाल के कार्यों की सराहना की थी।