Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:कोतवाल आर के सकलानी को मिली नई जिम्मेदारी,हरिद्वार जिले में एसएससी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत के द्वारा ज्वालापुर कोतवाली का प्रभारी इंस्पेक्टर रामकिशोर सकलानी को नियुक्त किया है, पूर्व में रहे कोतवाल महेश जोशी का ट्रांसफर रुद्रप्रयाग होने के बाद रामकिशोर सकलानी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इस्पेक्टर रामकिशोर सकलानी ने जहां भी चार्ज संभाला वहां पर अपनी अलग छाप छोड़ी है, पूर्व में नरेंद्र नगर थाना प्रभारी रहते हुए उन्होंने एक पुलिस इस्पेक्टर होने के साथ-साथ शिक्षक का कार्य भी बड़ी बखूबी से निभाया था, उन्होंने कई छात्र छात्राओं को मुफ्त में कोचिंग दी थी, नरेंद्र नगर के बाद रामकिशोर सकलानी को मुनी की रेती थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया जहां पर उन्होंने पूरे 3 वर्ष बिताए, मुनिकीरेती क्षेत्र में 3 वर्षों तक लगातार पुलिस के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से अपनी सेवाएं देते हुए रामकिशोर सकलानी ने छात्र-छात्राओं को कोचिंग भी दी, इसके साथ ही उन्होंने अपने खर्चे पर सेना में भर्ती होने की रुचि रखने वाले युवाओं को तैयार करना भी शुरू किया, आज भी रामकिशोर सकलानी द्वारा पूर्णानंद ग्राउंड में युवाओं को पुलिस और फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाती है,करीब 200 युवा आज उनके प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिग ले रहे हैं, इसके लिए उन्होंने एक ट्रेन अभी नियुक्त किया है जिसकी तनख्वाह वह अपनी सैलरी देते हैं. अभी तक 18 युवा सेना में भर्ती होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी बनने के बाद अब अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के लिए रामकिशोर सकलानी तैयार हैं उन्होंने कहा कि किसी कोतवाली में आने वाले हर फरियादी की समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा, वहीं क्राइम करने वाले लोगों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा.
आपको बता दें कि हरिद्वार में रामकिशोर सकलानी पहले भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं,वे हर की पौड़ी चौकी प्रभारी, सिडकुल चौकी प्रभारी व बहादराबाद थाना अध्यक्ष के रूप में तैनात रह चुके हैं.