
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: रूडकी क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर एसडीएम लक्सर संगीता कन्नौजिया की गाडी की एक ट्रक के साथ भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें एसडीएम लक्सर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम संगीता कनोज्जिया खुद गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए रूड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है, घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुँच गए है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार करीब 12 बजे एसडीएम लक्सर संगीता कनोज्जिया सरकारी गाडी से रूडकी की और से लक्सर जा रही थी, लंढौरा के पास सोलानी पुल पर पहुँचने पर उनके गाडी की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनके ड्राइवर गोविन्द सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए रूड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ पर उनका उपचार किया जा रहा है, घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुँच गए है।
इस दुखद खबर को मिलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त किया है,उन्होंने एसडीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है साथ ही इस हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं।