
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:जंगल से उड़कर शहर के भीतर पंहुचा हमारा राष्ट्रीय पक्षी मोर जो की घायल अवस्था में था,उसको पकड़कर उसकी जान बचाते हुए समाजसेवी पंकज गुप्ता ने सिर्फ उसकी जान बचाई बल्कि भारतीय होने का फर्ज भी बखूबी निभाया।लोग इस कार्य की जमकर सराहना कर रहे हैं।
समाजसेवी पंकज गुप्ता के अनुसार सोमवार की शाम एक मोर जो गंगा पार के जंगल से उड़ता हुआ हरिद्वार रोड 72 सीढ़ी के पास आगया,लोगों ने मोर को देखा तो फोटो खींचने की होड़ भी मच गई, लेकिन मोर ने जैसे ही लोगों को भीड़ देखा उसके बाद वह घबराकर सड़क पर आगया और भागने लगा लोग भी मोर के पीछे भागे, इसी दौरान मोर हीरालाल रोड के पास पंकज गुप्ता की दुकान के पास पहुंच गया, इस बीच किसी वाहन से मोर की टक्कर हो गई जिस वजह से वह थोड़ा घायल नजर आराह था,पंकज गुप्ता की नजर जैसे ही घायल मोर पर पड़ी उन्होंने तत्काल मोर को कड़ी मशक्कत कर पकड़ लिया,उन्होंने मोर को पकड़कर रेंज कार्यालय ले गए और मोर को रेंजर ललित मोहन नेगी के सुपुर्द कर दिया।
ऋषिकेश रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया की मोर को पकड़कर समाज सेवी पंकज गुप्ता द्वारा लाया गया था मोर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
