Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर 9वां दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ले.ज.(सेवानिवृत) गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अथिति पहुंचे। राज्यपाल ने 13 पीएचडी के छात्रों को डिग्री दी और स्नातक के 29 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल व उपाधि दे कर सम्मानित किया।
हरिद्वार के बादराबाद स्थित उत्तराखंड संस्कृति विश्वविद्यालय के 18वें स्थापना दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति राज्यपाल ले.ज. ( सेवानिवृत ) गुरमीत सिंह पहुंचे। राज्यपाल, कुलपति एवं कुलसचिव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलगीत गा कर अतिथि और कार्यक्रम की उपस्तिथि का स्वागत किया। कुलपति ने अपने संस्कृत भाषा के संबोधन के साथ विश्वविद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला। राज्यपाल ने 13 पीएचडी के छात्रों को डिग्री दी और स्नातक के 29 छात्र – छात्राओं को गोल्ड मेडल व उपाधि दे कर सम्मानित किया।
ऋषिकेश गढ़ी श्यामपुर में रहने वाली कामिनी रावत कंडियाल को राज्यपाल के द्वारा गोल्ड मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया,कामिनी ने 73.9% मार्क्स हासिल कर शीर्ष पर रही।कामिनी ने बताया की यह सम्मान पाकर वह काफी उत्साहित हैं उन्होंने इसका श्रेय अपने परिजनों को दिया उन्होंने कहा की शादी से पहले में माता पिता ने मेरी पढ़ाई में मेरा पूरा साथ दिया वहीं शादी के बाद मेरे ससुराल पक्ष के लोगों ने भी मेरा भरपूर साथ दिया,यही कारण है मुझे यह सम्मान मिला है।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत एक ऐसा रहस्य है, जिससे पूरा ब्रह्मण को जाना जा सकता है। राज्यपाल ने संस्कृत कुलगीत की तारीफ करते हुए कहा कि कार्यक्रम में ऐसा माहौल बनता दिखा कि जैसे मानो ब्रह्मण में आ गए हों। बताया कि संस्कृत एक ऐसी भाषा है जिसको कंठस्त किया जाता है, संस्कृत को याद करने की जरूरत नहीं पड़ती। राज्यपाल ने अपने जीवन में संस्कृत भाषा का अनुभव और महत्व भी संबोधन के दौरान साझा किया। माननीय राज्यपाल ने कहा कि 25 हजार साल प्राचीन विरासत संस्कृत का संरक्षण करना हम सबका दायित्व है। राज्यपाल ने कहा कि संस्कृत को जो महत्व मिलना चाहिए था, वह अभी तक नहीं मिल पाया है। संस्कृत भाषा को आसान बनाना होगा। राज्यपाल ने संस्कृत को अपने जीवनचर्य में प्रयोग करने की अपील भी की।