
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:स्नान करते समय बहत्तर सीढ़ी घाट पर एक युवक डूब गया,युवक के डूबने की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम के द्वारा मौके पर पंहुचकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है,युवक उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला बताया जा रहा है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक आज कुछ लोग बहत्तर सीढ़ी घाट के पास बैठे थे,तभी उनमें से मनोज नाम का युवक गंगा में नहाने के लिए उतरा तभी वह गंगा की गहराई में फंसकर डूब गया, डूबने वाले युवक का नाम मनोज पुत्र मांगेराम उम्र 20-22 वर्ष निवासी थाना जललाबाद, जिला शामली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो अपने साथियों के साथ साईं घाट में नहा रहा था साथ वाले बता रहे हैं कि नहाते वक्त नदी में डूब गया एसडीआरएफ टीम मय जल पुलिस के सर्च कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा में डूबने वाला युवक और उसके साथी ऋषिकेश में ही किसी हलवाई के यहां काम करते थे,युवक के डूबने की सूचना परिजनों को दे दी गई है।