Nitya Samachar UK
ऋषिकेश 12 अगस्त:हरियाणा से लक्ष्मण झूला अपने दोस्तों के साथ घूमने आया एक युवक नाव घाट पर नहाने के दौरान गंगा में बह गया है। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में बहने वाले युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु कर दिया है। फिलहाल नाव घाट से लेकर बैराज तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन ने युवक का कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ का दावा है कि दिन ढलने तक सर्च ऑपरेशन लगातार चलाया जाता रहेगा।
शनिवार को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नाव घाट पर दोस्तों के साथ नहाने पहुंचा एक युवक उफनती गंगा में बह गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल नावघाट से लेकर बैराज जलाशय तक एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया है। लेकिन गंगा में बहे युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को भी दे दी है। गंगा में बहने वाले युवक की पहचान अरविंद शर्मा निवासी रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि अरविंद शर्मा अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने के लिए लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पहुंचा था। इस दौरान सभी दोस्त नाव घाट पर नहाने के लिए पहुंच गए। उफनती गंगा का नजारा देखने के बावजूद सभी दोस्तों ने नहाने के दौरान एतिहात नही बरती। नतीजा यह हुआ कि अरविंद शर्मा तेज बहाव के साथ गंगा में बह गया।
दोस्तों की सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अरविंद शर्मा की तलाश गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाकर शुरू कर दी है।