Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बीती रविवार को गोल चक्कर के पास कृष्णानगर जाने वाले तिराहे पर एक युवक की होली लगने से हुई मौत के मामले में यह सामने आया है की बिजनौर निवासी मृतक अनिल अपनी पत्नी से मिलने के लिए ऋषिकेश आया था,संभवतः पत्नी के मिलने न आने पर उसने यह खुद को गोली मार ली हालांकि पुलिस सभी एंगल से इस मामले में जांच कर रही है।
आइडीपीएल कृष्णा नगर तिराहा के समीप रविवार की रात करीब 10 बजे एक युवक सड़क के किनारे मृत अवस्था में मिला था। समीप ही एक देसी तमंचा और युवक की मोटरसाइकिल बरामद हुई थी, गोली लगने से युवक की मौत हुई थी। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान अनिल (29 वर्ष) पुत्र चतरु, साधुपुरा, बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रूप में की गई थी।
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार वाले अपने साथ बिजनौर ले गए। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने उसके सिर के भीतर से गोली निकाली। गोली और तमंचे को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि गोली चलने के दौरान गन पाउडर मृतक के हाथ पर भी लगा था।
परिवार वालों से बातचीत और मोबाइल की काल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस उसकी पत्नी तक पहुंचने में सफल नहीं है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक अनिल का विवाह तीन वर्ष पूर्व हुआ था। करीब दो महीने दोनों साथ रहे, उसके बाद इनकी अनबन होने लगी। तब से पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। उसकी पत्नी वर्तमान में एम्स ऋषिकेश में ठेका कर्मी के रूप में हाउसकीपिंग का काम करती है। वह कृष्णा नगर कालोनी में किराए का कमरा लेकर अकेले रहती है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी से पुलिस ने पूछताछ की है। जांच में यह बात सामने आई है कि अनिल अपनी पत्नी को फोन करता था, विशेष बातचीत इनके बीच नहीं होती थी। घटना के रोज भी वह अपने घर से बिना बताए ऋषिकेश आ गया था। उस रोज भी उसने घटनास्थल पर बात करने के लिए अपनी पत्नी को बुलाया था। मगर, वह नहीं आई।आशंका जताई जा रही है कि इस बात से नाराज अनिल ने अपने साथ लाए तमंचे से खुद को गोली मार ली होगी। उन्होंने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। तमंचा और सिर के भीतर से निकली गोली को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।