Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान दो पार्षद बहस करते हुए आपस में ही भिड़ गए। अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कराकर दोनों पार्षदों को अलग अलग कर उनका गुस्सा शांत कराया।देखें नित्य समाचार यूके पर एक्सक्ल्युसिव वीडियो,👇
दरअसल आज नगर निगम की बोर्ड बैठक सुबह करीब 11:00 बजे शुरू हुई। बोर्ड बैठक में मौजूद पार्षद विकास तेवतिया ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से सवाल पूछने शुरू किए तो दूसरे पार्षद विजय बडोनी ने अचानक ही विकास तेवतिया से बात करनी शुरू कर दी। बहस इतनी बढ़ी कि तू-तू मैं-मैं होते हुए दोनों पार्षद एक दूसरे के करीब जाकर आपस में भिड़ गए। सदन की गरिमा तार-तार हुई तो अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कराकर मामले को शांत कराने की कोशिश की।
काफी देर तक मामला गर्म रहा। जिसके बाद फिर से सदन में बैठक की कार्रवाई शुरू हुई। पार्षद विकास तेवतिया ने बताया कि शहर में रोड कटिंग के नाम पर लगभग साढ़े चार करोड़ रूपया नगर निगम में जमा हुआ है। इस रकम को नगर निगम के अधिकारी विकास के नाम पर खर्च केवल एक ही वार्ड में कर रहे हैं। इस संबंध में जब उन्होंने अधिकारियों से सवाल पूछना शुरू किया तो दूसरे पार्षद विजय बडोनी बेवजह उनसे बहस करते हुए भिड़ गए।दूसरे पार्षद का पक्ष आने पर प्रकाशित किया जाएगा।