

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत पीडब्ल्यूडी तिराहे पर एक भयानक सड़क हादसा हो गया,एक ट्रक (UK08CA9393) तिराहे पर तीव्र ढलान में अनियंत्रित होकर पलट गया,हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार ट्रक की चपेट में आगया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक थ्री व्हीलर(UK14TA5665) ट्रक के नीचे दबा हुआ है,पुलिस की टीम मौके पर है।
आज शाम करीब 6 बजकर तीस मिनट पर मुनि की रेती के पीडब्ल्यूडी तिराहे पर रेत से भरा एक ट्रक मोड़ पर अचानक अनियांत्रिक हो गया जिस कारण मोड़ पर पलट गया,ट्रक की चपेट में एक मोटरसाइकिल और एक थ्री व्हीलर आगया, पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि थ्री व्हीलर खाली ही सड़क किनारे खड़ा था,वहीं इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा है,वहीं लोग अब इस मोड़ पर चलने से डर होने की बात कह रहे हैं।
मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रेत से भरा एक ट्रक वाहन ब्रह्मानंद मोड़ से कैलाश गेट की तरफ जाते हुए स्थान पीडब्लूडी तिराहे पर पलट गया जिसमें एक व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी है।वहीं ट्रक पलटकर पास में खड़े एक थ्री व्हीलर टेम्पो के ऊपर पलट गया,प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था ।
मौके पर से मृत व्यक्ति के शव को हटाकर चिकित्सालय भिजवाया गया है व मृतक की पहचान करने के प्रयास किया जा रहे है। ट्रक चालक के संबंध में जानकारी की जा रही है।पलटे हुए ट्रक को मौके पर से हीड्रा की मदद से हटाया जा रहा है, यातायात सामान्य है।
