Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हीरालाल रोड पर सुबह अज्ञात चोरों ने शटर तोड़कर एक गोयल इंटरप्राइजेज की दुकान में लाखों रुपए की चोरी कर ली। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू करने के बाद चोर की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 8:30 तिलक रोड स्थित गोयल इंटरप्राइजेज के मालिक विवेक गोयल अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्हें अपनी दुकान का शटर टूटा हुआ दिखाई दिया। अनहोनी की आशंका को देखते हुए उन्होंने तत्काल शटर को किसी तरह ऊपर उठाया तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर वह चौक गए। दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। गल्ले में रखे एक लाख रुपए गायब मिले। चोरी होने की जानकारी विवेक गोयल ने तत्काल ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चोरी के बारे में आसपास में जानकारी जुटाई। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी देखा। फुटेज में एक युवक चोरी की वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस फुटेज को अपने कब्जे में लेकर साथ ले गई।
पीड़ित दुकान मालिक विवेक गोयल ने पुलिस से जल्द से जल्द चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। एसएसआई दर्शन सिंह काला ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने के साथ उसकी धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है।