Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:विद्युत विभाग की टीम ने बिजली के केबल में कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे एक उपभोक्ता को पकड़ा है। जिसके खिलाफ विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने तहरीर देकर ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता ब्रह्मपाल सिंह के मुताबिक बुधवार के सुबह उपखंड अधिकारी अरविंद नेगी के साथ दीपक राणा यशवंत सिंह विद्युत चोरी को लेकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान सुदामा मार्ग कुम्हार बाड़ा पर लक्ष्मी देवी पत्नी राम प्रसाद के मकान में बिजली के केबल में मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करना पकड़ में आया। मौके पर बिजली का केबल और मीटर को सील कर दिया गया। जिसके बाद लक्ष्मी देवी के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर संबंधित के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने के कार्रवाई की जा रही है।