
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नंदू फार्म में दिनदहाड़े एक घर के अंदर चोरी हो गई। चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तहरीर मिलने के बाद अपनी जांच शुरू करते हुए चोरों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
ऋषिकेश कोतवाली की आईडीपीएल चौकी पुलिस के मुताबिक शहर के प्रतिष्ठित कैटर्स राजेश हलवाई के दामाद मोहन पुत्र ऋषि पाल निवासी नंदू फार्म 9 मार्च की दोपहर घर पर ताला लगा कर बाहर गए। इस दौरान घर की दूसरी मंजिल पर मोहन के बड़े भाई का परिवार मौजूद रहा। शाम के समय जब मोहन अपने परिवार के साथ वापस लौटा तो ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया। अनहोनी की आशंका के चलते लॉकर देखा तो वह भी टूटा हुआ दिखाई दिया। जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो गई। तत्काल मोहन ने घटना की जानकारी अपने परिजनों और आईडीपीएल पुलिस को दी। दिनदहाड़े चोरी की सूचना मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की। आसपास के घरों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला।पीड़िता दुर्गा ने बताया की उनके करीब 12 से 13 लाख का सामान घर से चोरी हो गया है।
आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि पीड़ित मोहन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घर में घुसकर चोरी करने के संबंध में तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। चोरों की धरपकड़ के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। बताया दूसरी मंजिल पर मोहन का परिवार रहता है। ऐसे में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो जाना अपने आप में बड़ी बात है। पुलिस हर पहलू पर गौर कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।