Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: महिला अधिवक्ता भावना जोशी ने आईडीपीएल चौकी में बदसलूकी मामले में सिर्फ चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई को नाकाफी बताया है। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले चौकी प्रभारी और संलिप्त तीन पुलिसकर्मियों को पहले निलंबित और फिर बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने सभी पर लूट व मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा चलाने की गुहार भी डीजीपी से लगाई है।
रविवार को अधिवक्ता भावना जोशी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने आईडीपीएल चौकी में बदलसूकी और मारपीट की घटना का जिक्र किया। बताया कि उनका क्लाइंट लक्कड़घाट क्षेत्र के एक होटल में ठहरा था।9 अगस्त की रात को होटल कर्मियों ने बदलसूकी, तो क्लाइंट ने पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि पुलिस क्लाइंट को ही चौकी उठा लाई। शिकायत पर वह पहुंची, तो पुलिस ने उन्हें व पति सुशील रणाकोटी को भी बैठा लिया। पैसा देकर समझौता का दबाव बनाया। विरोध करने पर पति व क्लाइंट से चौकी में तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। चौकी प्रभारी ने भी जमकर बदसलूकी की।
घटना की वीडियो बनाने पर मोबाइल भी छीन लिया। जबरन पति व क्लाइंट को मेडिकल कराने के लिए उन्हें वाहन में ठूंस कर ले गए। गर्भवती होने की जानकारी देने के बावजूद उन्हें घसीटा गया। पुरूष पुलिसकर्मियों ने हाथ पकड़कर भी खींचा। यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ गर्भ में पल रहे बच्चे को भी गालियां दी। अधिवभक्ता ने कहा कि सिर्फ चौकी प्रभारी का लाइन हाजिर होना इसमें काफी नहीं है। चौकी प्रभारी और संलिप्त पुलिसकर्मियों को नियमन कर मामले की निष्पक्ष जांच के बाद बर्खास्त करने की मांग उठाई। कार्रवाई नहीं होने पर महिला और मानवाधिकार आयोग तक मामला ले जाने की चेतावनी भी दी।
भावना जोशी ने कहा की आईडीपीएल चौकी में तैनात प्रभारी कविंद्र राणा निक्कर और टीशर्ट में बैठे थे उनको देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था कि वह कोई पुलिस अधिकारी है,इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कविंद्र राणा और उनके साथ तीन सिपाहियों ने उनके साथ मारपीट की और घसीटा भी गया, वह गर्भवती हैं उन्होंने जब चौकी में तैनात पुलिसकर्मी से पानी मांगी तो पानी देने के बजाय उनको गाली सुनी पड़ी उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिना महिला कांस्टेबल के उनको चौकी में बिठाए रखा।
गर्भवती महिला के पति सुशील राणाकोटी ने भी आईडीपीएल पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते बताए की उनके साथ भी पुलिस ने अभद्र वर्क करने के साथ-साथ जमकर लात घुसा से पिटाई की और उनका मोबाइल भी छीन लिया पुलिस ने पशुओं की तरह एक गाड़ी में घुसकर मेडिकल कराने ले जाते समय भी उनके साथ मारपीट की
बता दें कि, मामले में 10 अगस्त को पुलिस कप्तान आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा को लाइन हाजिर कर दिया था। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।