Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शहर के एक प्रतिष्ठित तेल व्यापारी के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव नरेंद्रनगर पुलिस को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर रोड पर कार में मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का प्रथम दृष्टया यह दावा है कि युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी की।
नरेंद्रनगर पुलिस के मुताबिक 27 साल का यश सिंघल पुत्र राजीव सिंघल सोमवार की सुबह कार में सवार होकर घर से निकला था। दोपहर बाद यश के मोबाइल फोन पर परिजनों ने कई दफा कॉल की, तो लगातार उसका नंबर बंद आया। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने इसकी शिकायत ऋषिकेश कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने यश के मोबाइल नंबर को सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस किया, जिसके बाद उसकी लोकेशन नरेंद्रनगर में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पास मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तो उन्हें यश बेसुध हालत में कार में लेटा मिला।
तत्काल पुलिसकर्मियों ने उसे ऋषिकेश के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने यश को मृत घोषित कर दिया। एसएसआई सचिन पुंडीर ने बताया कि कार में यश के मुंह से झाग निकल रहे थे। संभवत: विषैला पदार्थ का सेवन करने के चलते उसकी मौत हुई है। बावजूद, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे।