Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में वीरभद्र मंदिर मार्ग पर आबकारी विभाग ने डिपार्टमेंटल स्टोर के नाम पर महंगी शराब की दुकान खोलने का लाइसेंस जारी कर दिया है। लाइसेंस मिलते ही डिपार्टमेंटल स्टोर भी खुल चुका है। डिपार्टमेंटल स्टोर में एक से एक महंगी शराब शौकीनों के लिए उपलब्ध है। डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब मिलने से पीने वालों के तो मजे आ गए हैं, लेकिन तीर्थ नगरी ऋषिकेश की गरिमा को ठेस पहुंचने लगी है।
एक ओर जहां डिपार्टमेंटल स्टोर के पास विश्व प्रसिद्ध वीरभद्र महादेव मंदिर है, वहीं इसी रास्ते से होकर लाखों श्रद्धालु हर महीने नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शनों के लिए जाते हैं। यह जानकारी मिलने के बाद तमाम सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब की बिक्री होने से नाराज हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर चुका है। साधु संतों ने भी बैठक कर डिपार्टमेंटल स्टोर को बंद करने की मांग की है।
वहीं इस संबंध में संत समाज ने मंत्री प्रेमचंद के जनसंपर्क अधिकारी ताजेंद्र नेगी के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा है। जनहित के मुद्दों की बात करने वाले लोगों का साफ कहना है कि डिपार्टमेंटल स्टोर के नजदीक जहां मंदिर है, वहीं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सबसे बड़ा अस्पताल एम्स और आसपास तमाम शिक्षण संस्थान है। जनहित में सरकार को डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस कैंसल कर इसे बंद कर देना चाहिए। जानकारी के मुताबिक तहसील परिसर के निकट शैल बिहार में भी महंगी शराब की बिक्री करने के लिए एक डिपार्टमेंटल स्टोर का लाइसेंस जारी किया गया है।