Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानी चुंगी के निकट एक भवन के निचले हिस्से से पुलिस ने युवक की लाश बरामद की है। जो बिल्कुल सड़ी हुई अवस्था में मिली है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
मंगलवार की शाम स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि पुरानी चुंगी के निकट एक भवन के निचले हिस्से से बदबू आ रही है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि सड़ी गली अवस्था में एक युवक का शव पड़ा है। जिसे कीड़े बुरी तरीके से खा रहे हैं। मृतक का चेहरा और हाथ का पंजा कीड़े पूरी तरीके से गला कर खा भी चुके हैं। ऐसी अवस्था में मृतक की पहचान करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया। आसपास में पुलिस ने पूछताछ भी की लेकिन किसी भी तरीके से मृतक की पहचान पुलिस नहीं कर पाई। मृतक के कपड़ों से भी कोई आईडी और कागज पुलिस को बरामद नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।
कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि पुलिस ने शव मिलने के बाद से अपनी जांच शुरू कर दी है। मृतक कैसे मरा यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।