

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:वीरपुर खुर्द क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है,परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले इस में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
ऋषिकेश पुलिस के मुताबिक वीरपुर खुर्द निवासी महिला के द्वारा एक लिखित तहरीर पुलिस को दी गई जिसमे महिला ने बताया की उनकी नाबालिक पुत्री के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले दिनेश के द्वारा अश्लील व गंदी हरकत करने के संबंध में दी गई। लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा दर्ज का कार्यवाही शुरू की गई।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया की मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भेजी गई,टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
