ऋषिकेश:ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से ऋषिकेश से चोरी हुए दो टेंपो और एक बाइक बरामद की है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक 25 सितंबर की रात को शास्त्री नगर और भैरव कॉलोनी में खड़े दो टेंपो संदिग्ध परिस्थितियों में चोरी हो गए। जबकि वीरभद्र क्षेत्र से एक बाइक भी 26 सितंबर की रात को चोरी हो गई। तीनों मामले में शिकायत आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच को आगे बढ़ाया। चोरों की धरपकड़ के लिए प्रयास भी शुरू किये। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आईडीपीएल गोल चक्कर के निकट चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान अजीत राजभर चंद्रशेखर और मनीष निवासी कृष्ण नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुई है।
आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है। आरोपियों के निशान देही पर चोरी हुए टेंपो और बाइक भी बरामद कर ली है। आरोपियों के अपराधी के इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है।