Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद अजीत सिंह गोल्डी की स्कूटी चोरी होने का मामला सामने आया है। पार्षद ने स्कूटी चोरी की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस घटनास्थल पर भी मौका मुआयना करने पहुंची है। फिलहाल पुलिस को लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर की धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश नगर निगम के पार्षद अजीत सिंह गोल्डी की मेन बाजार में जूट हाउस की दुकान है। दुकान के बाहर पार्षद ने अपनी स्कूटी सड़क पर खड़ी करी। दोपहर करीब एक बजे कंबल ओढ़े हुआ एक व्यक्ति स्कूटी पर बैठा। जिसे लोगों ने मानसिक विक्षिप्त समझा। कुछ देर बाद वह व्यक्ति स्कूटी को चोरी कर फरार हो गया। सड़क पर स्कूटी दिखाई नहीं देने पर पार्षद अजीत सिंह गोल्डी हरकत में आए। उन्होंने आसपास में स्कूटी की तलाश की। मगर स्कूटी दिखाई नहीं दी। जिसके बाद उन्होंने अपनी दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा। फुटेज में एक कंबल ओढ़े हुए व्यक्ति दिखाई दिया। जो काफी देर तक स्कूटी पर बैठा रहा और फिर मौका लगते ही डुप्लीकेट चाबी से स्कूटी को खोल कर चोरी कर फरार हो गया। घटना की सूचना पार्षद ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में लिया।
पार्षद अजीत सिंह गोल्डी ने बताया कि फिलहाल पुलिस को मौखिक रूप से जानकारी दी है। लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।