

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिद्दरवाला इंटर कॉलेज के समीप सड़क किनारे खड़े मां बेटे को हाई स्पीड कार ने टक्कर मार मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर रायवाला थाने खड़ी कर दिया है। जबकि कार चालक को भी पकड़ लिया है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक सुबह 5 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिद्दरवाला इंटर कॉलेज के सामने एक कार ने सड़क किनारे खड़े मां बेटे को जोरदार टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। देखा तो हादसे में मां बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी हैं। पूछताछ करने पर पता चला की कार बिलासपुर हिमाचल से हरिद्वार जा रही थी। रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 41 वर्षीय त्रिलोक सिंह और उसकी मां 63 वर्षीय भवानी देवी के रूप में हुई है। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया भवानी देवी अपने बेटे त्रिलोक सिंह को बस में बैठाने के लिए सड़क पर वाहन का इंतजार कर रही थी। इस दौरान हादसा हो गया। त्रिलोक सिंह को दोपहर दिल्ली से जर्मनी के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। त्रिलोक सिंह के दो भाई पहले से ही जर्मनी में कुक की नौकरी करते हैं। त्रिलोक सिंह भी कुक की नौकरी के लिए जर्मनी जा रहा था। त्रिलोक सिंह अपने पीछे पिता पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया है। बताया ड्राइवर का नाम मनीष कुमार है और वह बिलासपुर का रहने वाला है। मनीष कुमार अपने परिजनों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था। घटना के वक्त कार में मनीष सहित परिवार के 5 लोग बैठे थे।
