Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:यमकेश्वर ब्लॉक के गंगा भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में कार्यरत युवती के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए दुर्गा मन्दिर बीस बीघा से सिटी गेट शनि मंदिर तक विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित की गई।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष भट्ट ने कहा कि अंकिता एकमात्र पौड़ी जनपद की ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड के हर समाज, वर्ग की बेटी है। अंकिता के परिवार के प्रति आज पूरा राज्य अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है, यह हमारे राज्य की एकता का सूचक भी है। उन्होंने अंकिता भंडारी के साथ हुई घटना को दुखद बताते हुए इसकी निंदा की। कहा कि ऐसी घटनाएं हमारे उत्तराखंड ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य व समाज में स्वीकार्य नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध का किसी भी व्यक्ति व समाज के लिए कोई क्षमा नहीं है और न ही स्वीकार योग्य है।
इस मौके पर सतवीर भंडारी, रवि अमोली, कस्तूरी चौहान, सुंदरी कंडवाल, कांता प्रसाद जोशी, मोहनलाल चमोली, रविंद्र रावत, विनोद पांडे, संजू जुगलान, विनीश नैथानी, गौरव यादव, दिनेश बडोनी, मोंटी मिश्रा सहित समस्त महिला शक्ति 20 बीघा बापू ग्राम मौजूद थे।