Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश से चौथी बार के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का कैबिनेट मंत्री बनना तय हो चुका है। अभी-अभी जानकारी मिली है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री के पद की शपथ प्रेमचंद अग्रवाल को भी दिलाई जाएगी। यही नहीं इसके अलावा कुल 8 कैबिनेट मंत्रियों को आज शपथ दिलाने के लिए लिस्ट भी जारी हो चुकी है। सूत्रों ने बताया है कि सबसे पहला नाम विधायक चंदन राम दास, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, प्रेमचंद्र अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, सुबोध उनियाल और रेखा आर्य शामिल है। प्रेमचंद अग्रवाल शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए ऋषिकेश से देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं। जानकारी मिली है कि शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर आठ कभी ना मंत्रियों की सीट भी रिजर्व कर दी गई है। यह जानकारी सोशल मीडिया पर भी लगातार प्रसारित होने लगी है। जिसके बाद से प्रेमचंद अग्रवाल को बधाई देने वाले शुभचिंतकों की एक लंबी लिस्ट बनती जा रही है। वही विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि वह देहरादून शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।