Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: ऋषिकेश के पशुलोक विस्थापित कॉलोनी में एमडीडीए ने आज भी हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध बिल्डिंगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एमडीडीए के अधिकारियों ने 8 अवैध बिल्डिंगों को सील किया है। एक बिल्डिंग पर सीलिंग की कार्रवाई घर पर ताला लगे होने की वजह से नहीं हो पाई है। जिस पर कार्रवाई अगले चरण में होगी। एमडीडीए अब तक 52 बिल्डिंगों को सील कर चुका है। अभी करीब 18 बिल्डिंगों को और सील किया जाना है।
हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को एमडीडीए की टीम पशुलोक विस्थापित कॉलोनी में फिर से अवैध बिल्डिंगों को सील करने के लिए पहुंची। एमडीडीए के अधिकारियों को देख बिल्डरों के माथे पर चिंता के बाल देखने को मिले। बिल्डर अपने बिल्डिंगों को सील की कार्रवाई से बचाने के लिए प्रयास करते हुए भी नजर आए। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर एमडीडीए के अधिकारियों ने एक के बाद एक अवैध बिल्डिंगों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी। सुबह से शाम तक चली कार्रवाई के बीच एमडीडीए के अधिकारियों ने 8 बिल्डिंगों को सील कर दिया। इस दौरान एक बिल्डिंग पर सील की कार्रवाई नहीं की गई।
एमडीडीए के अधिशासी अभियंता एम के जोशी ने बताया कि जिस बिल्डिंग पर सीलिंग की कार्रवाई होनी थी उस पर ताला लगा होने की वजह से सीलिंग की कार्रवाई नहीं की गई है। जिसे अगले चरण में सील किया जाएगा। ने बताया कि अभी तक 5 चरण में एमडीडीए सीलिंग की कार्रवाई पूरी कर चुका है। जिसमें 52 बिल्डिंगों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। सभी बिल्डरों को सील के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की हिदायत दी गई है। चेतावनी भी दी है यदि सील के साथ किसी भी बिल्डर ने छेड़छाड़ की तो उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।