Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:हाईकोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में आई एमडीडीए की विस्थापित कॉलोनी में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई लगातार जारी दिखाई दे रही है। एमडीडीए ने आज भी 12 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है। सील के साथ छेड़छाड़ करने पर बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है।
शुक्रवार को एमडीडीए की टीम विस्थापित कॉलोनी में पहुंची। इस दौरान अधिकारियों ने चिन्हित निर्माणाधीन 12 बिल्डिंगों पर सीलिंग करने की कार्रवाई शुरू की। जिससे बिल्डरों में हड़कंप मच गया। बिल्डरों ने आनन-फानन में अपनी बिल्डिंगों को सील होने से बचाने के लिए कई नेताओं को फोन भी करें। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर अधिकारियों ने कार्रवाई से हाथ पीछे नहीं खींचे। एक के बाद एक 12 बिल्डिंगों को एमडीडीए के अधिकारियों ने सील कर दिया। इस दौरान बिल्डरों को अधिकारियों ने चेतावनी दी कि सील के साथ छेड़छाड़ कर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य बिल्डिंग में ना किया जाए। यदि इस प्रकार का मामला एमडीडीए के संज्ञान में आएगा तो संबंधित बिल्डर के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
अधिशासी अभियंता एनके जोशी ने बताया कि कुछ दिन पहले 6 और उसके बाद 8 बिल्डिंगों को एमडीडीए ने सील किया था। आज की कार्यवाही को मिलाकर अब तक 26 बिल्डिंग सील की जा चुकी है। एमडीडीए ने अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को चिन्हित किया है। जिनकी संख्या करीब 64 के आस पास है। अगले हफ्ते फिर से बड़ी कार्रवाई एमडीडीए करेगा।
इनके भवन हुए सील
कृष्णा,राजीव,रीता झा, अमित, कृष्णा सिंह, ज्ञान सागर, अंकित शर्मा, अंकित,मोहित, सुरेश चौधरी, विनोद कोठियाल, ऋषभ जैन।