Nitya Samachar UK
ऋषिकेश।चीला में गाडी के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में दो रेंजरों सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चीला वार्डन आलोकी शक्ति नहर में गिरने के कारण लापता है। वहीं दूसरी ओर चार व्यक्ति गंभीर घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें एम्स अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस लापता वार्डन की शक्ति नहर में तलाश कर रही है।
हादसा चीला बैराज से करीब एक किमी आगे नदी किनारे हुआ। बताया जा रहा है कि गाडी का टायर फट गया और गाडी पलट गई। गाडी में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों सहित कुल दस लोग सवार थे। इनमें चीला रेंजर शैलेष घिल्डियाल, रेंजर प्रमोद ध्यानी, चालक सैफ अली खान और कुलराज सिंह की मौत हो गई। जबकि वार्डन आलोकी शक्ति नहर में गिर गए। जिसकी खोजबीन चल रही है। वहीं दूसरी ओर चार लोग गंभीर घायल हैं घायलों का उपचार एम्स ऋषिकेश में किया जा रहा है।
वन विभाग के मुताबिक एक इंटरसेप्टर कार जिम कार्बेट से मिली थी जिसका ट्रायल किया जा रहा था। कार आज चीला रेंज से ऋषिकेश की ओर जा रही थी तभी टायर फटने से कार पेड़ से टकरा गई और हादसा हो गया।