Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश वीरभद्र रेलवे ट्रैक के बीच मनसा देवी रेलवे क्रॉसिंग पर बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन के साथ बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल अनियंत्रित गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने बंद पड़े रेलवे फाटक को अचानक टक्कर मारकर तोड़ दिया। जिससे ट्रैक्टर ट्राली रेलवे ट्रैक से कुछ पीछे रुक गई। पैसेंजर ट्रेन ट्रैक्टर ट्राली को चपेट में लिए बगैर गंतव्य की ओर रवाना हो गई तब जाकर रेलवे फाटक कर्मचारी और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली।
बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से हरिद्वार की ओर जाने के लिए बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन छूटी। जैसे ही ट्रेन मनसा देवी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचने वाली थी उस दौरान बंद पड़े रेलवे फाटक को श्यामपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार कर तोड़ दिया। फाटक टूटने के बाद ट्रैक्टर ट्राली रेलवे ट्रैक तक नहीं पहुंची। यही गनीमत रही कि कुछ सेकंड बाद बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन वीरभद्र स्टेशन की ओर सकुशल क्रॉस हो गई। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस में हड़कंप मच गया। तत्काल रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
आरपीएफ की सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बताया घटना उस समय हुई जब रेलवे फाटक से बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन करीब 50 मीटर की दूरी पर थी। यदि ट्रैक्टर ट्राली रेलवे ट्रैक पर कुछ दूरी पर नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।