Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ग्राम सभा जोगीवाला माफी में बनाये गए अमृत सरोवर के कुछ दूरी पर स्थित गड्ढे में 17 वर्षीय किशोर जिसका नाम रंजीत सिंह वह अपने एक साथी के साथ नहाने के लिए गया था इसी दैरान वह गहरे पानी मे चला गया साथी को डूबते देख दूसरे किशोर ने शोर मचाया जिसके बाद थोड़ी दूर मौजूद गूजर परिवार ने किशोर को बाहर निकाला जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है,
इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज ऋषिकेश विधानसभा के जोगीवाला माफ़ी ग्रामसभा में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा ग्रामसभा की मिली भगत से लाखों रूपयों की लागत से बनाये गये अमृत सरोवर (तालाब) के पास नदी को बाँटने के लिये जेसीबी(JCB) मशीन से खोदे गये गड्ढे में एक किशोर की जान चली गई जिससे सिंचाई विभाग व ग्रामपंचायत पर सवालिया निशान खड़ा होता है ।
रमोला ने बताया कि जहाँ एक ओर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में सुरक्षा दीवारों के कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर विभाग व जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से बजट को ठिकाने लगाने के लिये जल संरक्षण योजना के नाम पर सौंग नदी पर जोकि बाढ़ ग्रस्त जगह है उस पर अमृत सरोवर योजना की आड़ में पैसा को ठिकाने लगाया गया क्योंकि यह बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है और बरसात में कभी भी ये सरोवर डूब सकता है ।रमोला ने जानकारी दी कि डोईवाला ब्लॉक की इस ग्राम पंचायत में जनवरी 2022 में मनरेगा के तहत तालाब का निर्माण शुरू हुआ इसके लिए 50 लाख रुपये भी स्वीकृत हुए अब तक इसमें 35 लाख की धनराशि से तलाब समेत कुछ अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे हैं परन्तु सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई, वहाँ पर जेसीबी मशीनों से गड्ढे खोदे गए हैं जिसमें आज एक किशोर की डूबने से जान चली गई है ।
रमोला ने राज्य सरकार से कहा है कि माँग की है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच करवाई जाये व डूबे किशोर के परिवार को मुआवज़ा दिया जाये साथ ही इस दुर्घटना के दोषी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाय अन्यथा हमें न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी ।
रमोला ने कहा कि जल्द ही काग्रेसजन अपनी टीम के साथ मौक़े पर जाकर निरीक्षण कर देखेगें कि संबंधित विभाग या ग्राम पंचायत से कहां पर कमियां हुई है और दुर्घटना के क्या कारण थे ।