Nitya Samachar UK
https://youtu.be/U8hWtDE4Sq4
ऋषिकेश:सावन का महीना शुरू होते ही शहर में कांवरियों का आगमन शुरू हो गया है। इसी के साथ कावड़ियों और स्थानीय लोगों के बीच कई बातों को लेकर विवाद भी होता हुआ दिखाई देने लगा है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ताजा मामला ऋषिकेश में हरिद्वार रोड का सामने आया है। जहां स्थानीय लोग दो कावड़ियों के साथ विवाद होने पर उनको पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। विवाद किस बात को लेकर हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ स्थानीय लोग और कावड़िया आपस में पहले बात कर रहे हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कांवरियों को पीटना शुरू कर दिया। कावड़ियों के हाथ में सहारा लेकर चलने वाले डंडे को भी छीन लिया और उसी से कावड़ियों की पिटाई कर दी। करीब 10 सेकंड की मारपीट वाली वीडियो में कावड़िया अपनी जान बचाकर भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मामला किसी भी थाना चौकी नहीं पहुंचा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कावड़िया जान बचाने के बाद किसी वाहन में बैठकर गंतव्य की ओर फरार हो गए।