Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के पहाड़ को लेकर मेयर अनीता ममगाई और पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। एक दूसरे के कार्यकाल को लेकर जमकर जुबानी जंग हुई। लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराकर दोनों का गुस्सा शांत कराया। यह सारी घटना कैमरे में कैद हो गई है।
दरअसल बुधवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने टचिंग ग्राउंड में दूसरे क्षेत्र का कचरा लेकर आए एक ट्रक को रोक लिया। हंगामा करते हुए नगर निगम की मेयर अनीता को भी मौके पर बुलाया। सूचना के आधार पर पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा भी ट्रेंचिंग ग्राउंड में पहुंच गए। पहले तो दूसरे क्षेत्र के कचरे को लेकर स्थानीय लोगों ने मेयर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। आरोप लगाया कि नगर निगम के कर्मचारी ही पैसे लेकर दूसरे क्षेत्र का कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड में डाल रहे हैं। ट्रक को भी नगर निगम के कर्मचारी ही लेकर आए हैं। जिसके बाद मेयर ने सहायक नगर आयुक्त को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। दोबारा इस प्रकार की घटना पर रोक लगाने के निर्देश दिए। मौके पर लोगों ने मेयर से पूछा कि आखिरकार इस कचरे के पहाड़ और दुर्गंध से गोविंद नगर के निवासियों को कब छुटकारा मिलेगा। जिसके जवाब में मेयर ने कहा कि 20 मार्च तक ट्रेंचिंग ग्राउंड से कचरे को साफ कर दिया जाएगा। इस बात पर पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा तपाक से बोल पड़े कि जनता को सही जानकारी दें। कहा कि जब 5 साल में यह कचरा टचिंग ग्राउंड से साफ नहीं हो सका तो 20 दिन में कैसे साफ होगा। इस बात पर मेयर का पारा चढ़ गया और उन्होंने पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा को कहा कि क्या तुम मुझे समझोगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस बाजी होते हुए तू तू मैं मैं होने लगी। इस दौरान दीप शर्मा की पत्नी बीना शर्मा ने मेयर को टच करके समझाने का प्रयास किया तो मेयर और ज्यादा भड़क गई। उन्होंने बीना शर्मा को कहा कि मुझे टच मत करो। दूर रहो। जिसके बाद मामला और ज्यादा तूल पकड़ने लगा। मामले की नाजुकता को समझते हुए लोगों ने बीच-बचाव करके दोनों का गुस्सा शांत कराया। जिसके बाद मेयर और पूर्व पालिका अध्यक्ष अपने-अपने रास्ते को चले गए। मौके पर गोविंद नगर के लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।वहीं एक वीडियो ऐसी भी सामने आई है जहां पर एक महिला पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा को यह कह रही है की आपने भी 15 साल के कार्यकाल में कभी भी इस और नहीं झांका महिला ने स्थानीय पार्षद अजीत सिंह गोल्डी की जरूर तारीफ की।
मेयर अनिता ममगाई की सुनिए
नगर निगम की मेयर अनीता ममगाई ने बिना नाम लिए हुए कहा कि 15 साल के कार्यकाल के दौरान जिस जनप्रतिनिधि ने शहर को कचरे के पहाड़ के रूप में नासूर दिया है। वह अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं। जबकि नगर निगम के 4 साल के कार्यकाल के दौरान कचरे के पहाड़ को हटाने के लिए क्या क्या प्रयास किए गए हैं। इससे जनता भलीभांति वाकिफ है।
क्या बोले पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा
पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने बताया कि उनके कार्यकाल में कचरे को साफ करने के लिए क्या क्या प्रयास किए गए इसके लिए वह जवाब देने के लिए तैयार है। मगर जनता को भ्रमित करने वाले जवाब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जो कचरा 5 साल में साफ नहीं हो सका उसे 20 दिन में कैसे साफ किया जा सकता है। इसका जवाब मांगने पर बहस बाजी की गई है।