Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शराब की अवैध सप्लाई के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम एक्शन में दिखाई दे रही है। देर रात जहां आबकारी विभाग की टीम ने चंद्रभागा में पहुंची 150 शराब की पेटियां को जप्त किया। वही आज आबकारी विभाग की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग और तलाशी के दौरान 18 पेटी शराब पकड़ी है। शराब तस्करी और बिक्री के आरोप में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ आपकारी विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आबकारी विभाग के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी कि रानीपखरी की ओर से एक स्कूटी पर शराब की सप्लाई ऋषिकेश की ओर की जा रही है। सूचना के आधार पर वन विभाग की चौकी के निकट आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान संबंधित स्कूटी को तलाशी के लिए रोक लिया। तलाशी लेने पर स्कूटी से 3 पेटी शराब बरामद हुई। शराब तस्करी करने के आरोप में स्कूटी चला रहे युवक मोहित को गिरफ्तार किया गया। स्कूटी भी कब्जे में लेकर सीज की गई। वहीं दूसरी ओर रेलवे रोड स्थित जाटव बस्ती के दो घरों में छापेमारी कर विभाग की टीम ने 15 पेटी शराब बरामद की है। शराब की बिक्री करने के आरोप में सुरेंद्र जाटव और राहुल जाटव को गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा जाएगा। एक स्कूटी कब्जे में लेकर सीज की गई है।