
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश।श्यामपुर क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी में पैसे जमा करवाने वाले खातेदारों और एजेंटों के बीच विवाद बढ़ा और मामला श्यामपुर पुलिस चौकी के बाहर तक पहुंच गया,दोनो पक्षों में खूब विवाद भी हुआ,मामला करोड़ों रूपए का है,हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में मामले से जुड़ा लिखित शिकायत नहीं दी है।
श्यामपुर क्षेत्र में एक फाइनेंस कंपनी के माध्यम से कई एजेंट ने अलग-अलग क्षेत्र के व्यक्तियों के खाता खोलने के नाम पर लाखों रुपया कंपनी में जमा करवा दिया। समय पर भुगतान न होने के कारण खातेदार और एजेंटों में विवाद बढ़ गया। झगड़ा पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बृहस्पतिवार को सुबह करीब 10 बजे श्यामपुर चौकी में सैकड़ो की संख्या में श्यामपुर न्याय पंचायत के ग्रामीण लोग पहुंचे और उन्होंने सर्वोत्तम फाइनेंस कंपनी के एजेंट के द्वारा उनसे निवेश करवा कर ठगी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने भारी संख्या में श्यामपुर चौकी पहुंचकर एंजेंटो के विरुद्ध मोर्चा खोला और कार्रवाई की मांग की है। करीब 2 घंटे तक ग्रामीणों ने एंजेंटों के विरुद्ध मोर्चा खोला और कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस को लिखित शिकायत किसी भी पक्ष ने नहीं दी, जिस कारण कोई कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस ने शुरुआत नहीं की।
हालांकि चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि सर्वोत्तम फाइनेंस का कार्यालय मीरा नगर क्षेत्र में खोला गया था। इसके संचालक ने विभिन्न एजेंट को कमिशन का लालच देकर लोगों के खाता खोलने को कहा। एजंटों ने विभिन्न क्षेत्र में जाकर लोगों के खाते खुलवाए। पुलिस के अनुसार कंपनी संचालक ऐसे ही एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। अब एजेंट और खातेदारों के बीच भुगतान को लेकर विवाद हो रहा है। किसी भी पक्ष की ओर से अभी शिकायत पत्र नहीं दिया गया है।