Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जीआरपी ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सायं पुलिस को सूचना मिली कि वीरभद्र रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना पाकर जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। मौके पर एक करीब 25 से 30 वर्षीय युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके नाक से खून बह रहा था। जीआरपी के जवानों ने उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक टीएस राणा ने बताया कि मृतक के पास एक थैला मिला है, मगर उसमें भी उसकी शिनाख्त से संबंधित कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि शव अधिक दिन पुराना नहीं है, फिलहाल शव को शिनाख्त के लिए राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा गया है।