Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:घर से स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के चंगुल से छात्रा को भी सकुशल बरामद कर लिया है। छात्रा को भगाने के दौरान सहयोग करने वाले आरोपी के एक नाबालिग दोस्त को भी पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक 16 नवंबर को एक स्थानीय महिला ने पुलिस को आकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी स्कूल की ड्रेस पहन कर घर से स्कूल के लिए निकली। मगर वह न तो स्कूल पहुंचे न ही घर वापस आई। काफी तलाश करने के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाल रवि सैनी ने छात्रा के बाराम की को लेकर एक पुलिस टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को छात्रा दो युवकों के साथ जाते हुए दिखाई दी। पहचान करने के बाद पुलिस ने युवकों को नेपाली फार्म पकड़ लिया। उनके चंगुल से छात्रा को भी सकुशल बरामद किया। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों में एक नाबालिग निकला।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि आरोपी की पहचान तनवीर निवासी नंदपुर लक्सर जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है। वह यहां मजदूरी का काम करता है। नेपाली फार्म के पास उसने किराए पर कमरा भी लिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से तनवीर की पहचान छात्रा से हुई। जिसके बाद उसने छात्रा को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में उलझाया और उसे भगा ले गया। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।