Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:शहर के तिलक रोड पर एक मोबाइल शॉप में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग क्यों और कैसे लगी है दमकल विभाग और पुलिस टीम इसकी जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है की दुकान में रखी एक मशीन के फटने से आग लगने की घटना हुई है।
देर रात तिलक रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान में आग की लपटे उठती हुई लोगों ने देखी। नजरा देख लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग को बुझाने में सफलता हासिल की। नाइट पुलिस अफसर जगत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूछताछ करने पर पता चला की दुकान स्वामी का नाम अमित कुमार है और वह हनुमंतपुरम गंगानगर में रहते हैं। आग लगने के कारण फिलहाल पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है। लेकिन इतना पता चला है की दुकान में रखी एक मशीन के फटने की वजह से आग लगा प्रतीत हो रहा है।
जांच के बाद ही आग लगने के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे। दुकान में रखें लाखों रुपए के मोबाइल और फर्नीचर जल कर राख हो गया है। समय से आग बुझाने के कारण आसपास की दुकानों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।