
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। बैराज कॉलोनी निवासी एक सिंचाई विभाग में कार्य करने कर्मचारी की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में चीला शक्ति नहर में डूबने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने युवती की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने की वजह से एडीआरएफ को अभियान रोकना पड़ा। सोमवार को फिर एसडीआरएफ की टीम नहर में युवती की तलाश को सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक रविवार शाम आंचल (23) पुत्री अनिल निवासी बैराज कॉलोनी, ऋषिकेश चीला हरिद्वार रोड पर पंहुची। इस दौरान उसने संदिग्ध परिस्थितियों में चीला शक्ति नहर में डूब गई। आसपास के लोगों ने एक लड़की को चीला नहर में डूबते हुए देख इसकी सूचना पुलिस को दी जिसपर तत्काल पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया घटना स्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने आंचल का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, मगर काफी जद्दोजहद के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। अंधेरा होने की वजह से पुलिस को सर्च ऑपरेशन बीच में ही रोकना पड़ा।
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं ने बताया कि सोमवार सुबह फिर से नहर में आंचल की तलाश की जाएगी। बताया कि इस बाबत उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।उन्होंने बताया की आंचल ने नहर में छलांग लगाई या फिर कोई अन्य कारण है इसकी जांच की जाएगी,उन्होंने बताया की मामले में परिजनों से पूछताछ जारी है। बताया कि आंचल के पिता अनिल सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं।